शौचालय योजना के लाभार्थियों से रिश्वत मांगने का प्रधान पति का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद जांच का आश्वासन
करंडा। स्थानीय ब्लॉक के श्रीगंज गांव के ग्राम प्रधान पति द्वारा शौचालय योजना के लाभार्थियों से पहली किश्त आने पर 2-2 हजार रूपए मांगने का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद सहायक विकास अधिकारी आशीष दुबे ने ऑडियो व मामले की जांच कराने व दोषी पाए जाने पर कार्रवाई कराने की बात कही है। बता दें कि बीते एक माह पूर्व भी इसी प्रधान पति शोभनाथ बिंद सोनू पर पीएम आवास के लाभार्थियों से 10-10 हजार रूपए का वीडियो लेने का वीडियो किसी लाभार्थी द्वारा ही बनाकर वायरल किए जाने के बाद खंड विकास अधिकारी ने सोनू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आया और अब एक नया ऑडियो वायरल हो गया। जिसके बाबत दावा है कि वो शौचालय योजना के लाभार्थियों से अगली किश्त मंगाने के नाम पर 2-2 हजार रूपए मांग रहे हैं।