बहराईच से सैदपुर आया हेड कांस्टेबल व 3 साल के बेटे का शव, पूरे गांव में मची चीत्कार, जौहरगंज में एक साथ जली पिता व पुत्र की लाश





सैदपुर। थानाक्षेत्र के शेखपुर निवासी यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल व उनके 3 साल के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आज दोनों के शव घर पर आये। पुलिस की गाड़ी से दोनों शवों के आने के बाद पूरा गांव जैसे चीत्कार कर उठा। हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी। इसके बाद पिता व पुत्र के शवों को एक साथ अंतिम संस्कार के लिए जब ले जाया गया तो पूरा गांव जैसे रो उठा। दोनों की चिताएं श्मशान घाट पर एक साथ जलीं। बता दें कि शेखपुर निवासी सुरेश कुमार त्यागी 48 अपनी पत्नी पुष्पा, 3-3 साल के जुड़वा बच्चे बासू व वैष्णवी के साथ गाड़ी से ड्यूटी पर जा रहे थे। वो बहराईच जिले के रिसिया थाने पर बतौर मुंशी तैनात थे और एसआई पद पर प्रोन्नत होकर प्रशिक्षण ले चुके थे, सिर्फ आधिकारिक रूप से स्टार लगने बाकी थे। गाड़ी से जाने के दौरान चालक को झपकी आ गई और गाड़ी खड़ी ट्रैक्टर में घुस गई। जिसमें वहीं के निवासी चालक याकूब सहित सुरेश व उनके 3 साल के बेटे बासू की मौत हो गई थी। वहीं पुष्पा व वैष्णवी की हालत अब भी गंभीर है और वो अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। पत्नी अपने पति व काफी मन्नतों के बाद हुए इकलौते बेटे को व बेटी अपने पिता व इकलौते भाई को आखिरी बार देख तक नहीं पाए। पुलिस की गाड़ी से शव को लाने के लिए जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। ऐसी हृदयविदारक स्थिति देखकर पूरा गांव रो पड़ा था। बुधवार को गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला। हर कोई मर्माहत था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आपसी विवाद में पति को डराने के लिए पत्नी ने खाई दवा तो पति ने खा लिया जहर, पति की हालत गंभीर, रेफर
राज्य स्तरीय व अंडर 9 तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के लिए जमानियां में यहां पर होगी चयन प्रतियोगिता >>