करंडा में अवैध तमंचा लेकर घूम रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार





करंडा। स्थानीय पुलिस ने अवैध तमंचा लेकर घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामसजन नागर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर उन्होंने पुरैना मोड़ पर चेकिंग शुरू की। वहां से उन्होंने एक संदिग्ध को पकड़ लिया और लेकर थाने आए। उसके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस मिला। उसने अपना नाम राजू यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी बरवां चोचकपुर बताया। जांच में पता चला कि उस पर पूर्व में ही दो मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई राजेश गिरी, कांस्टेबल गौर यादव व सोनू सरोज रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पिता की पुण्यतिथि और अपने जन्मदिन पर दो लोगों ने गोद लिये टीबी के 3 मरीज, आमजन से भी की गई अपील
भितरी स्थित ऐतिहासिक स्थल की निरीक्षण करने पहुंचे प्रशिक्षु एसडीएम, समाजसेवी ने सुनाई हुणों के आतंक का अंत करने वाले महान सम्राट स्कंदगुप्त की गाथा >>