मुडरभा गांव में 3 सफाईकर्मियों की तैनाती के बावजूद हर तरफ गंदगी का अंबार, एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे सफाईकर्मी



गाजीपुर। देवकली ब्लॉक के मुडरभा गांव में सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। गांव में 3 सफाईकर्मियों की तैनाती के बावजूद पूरे गांव में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसको लेकर तमाम ग्रामीणों ने सफाईकर्मियों के खिलाफ नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाईकर्मी कभीकभार ही आते हैं। उन्होंने अपने स्थान पर अन्य लोगों को काम करने के लिए तय किया हुआ है। लेकिन वो भी नहीं आते हैं। बताया कि सफाईकर्मी शोभा देवी के स्थान पर उनका पुत्र अमन कुमार काम करता हैं और वो भी गाहे बगाहे ही आता है। वहीं सफाईकर्मी राजेंद्र राम से पूछने पर उसने सफाई देते हुए कहा कि गांव में तैनात एक अन्य सफाईकर्मी पिंटू राम 1 दिसंबर के बाद से गांव में आया ही नहीं है। बता दें कि कुछ भी कहने पर तीनों सफाईकर्मी एक दूसरे का मुंह ताकते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में जुट जाते हैं। बॉयोमिट्रिक मशीन खराब होने का हवाला देकर ग्राम प्रधान अशोक चौहान भी कन्नी काट लेते हैं। सफाईकर्मियों ने कोई कार्यवाही रजिस्टर भी नहीं बनाया है। मशीन खराब होने का फायदा उठाते हुए वो एक दिन आते हैं और बाकी के दिनों का हस्ताक्षर करके चले जाते हैं। लोगों का कहना है कि मशीन को भी जानबूझ कर ही खराब किया गया है। ताकि ऑनलाइन उपस्थिति न हो सके। कर्मियों द्वारा कार्यवाही रजिस्टर न बनाए जाने के बावजूद एडीओ व ग्राम प्रधान द्वारा हस्ताक्षर कर देने पर लोगों में नाराजगी भी है। उन्होंने गांव में सफाई कराने की मांग की है।