नाबालिग से लम्बे समय तक दुष्कर्म करने व अजन्मे शिशु की हत्या का आरोपी फरीदहां हाल्ट से गिरफ्तार





मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग के साथ लम्बे समय तक दुष्कर्म करने व उसके अजन्मे शिशु की पेट में ही हत्या कराने के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 8 घण्टों के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाक्षेत्र के सहिचांदपुर निवासी अश्वनी बिंद पुत्र बलदेव बिंद ने थानाक्षेत्र के ही एक अन्य गांव निवासिनी नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर लम्बे समय तक दुष्कर्म किया। इसके बाद अजन्मे शिशु की पेट में ही हत्या करा दी। जब उसकी हालत बिगड़ गयी और मृत भ्रूण पैदा हुआ, तब जाकर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने आरोपी को फरीदहां हाल्ट से गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद वो वहां से ट्रेन पकड़कर फरार होने की तैयारी में था। इसके पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला अस्पताल में लगे शिविर में धामूपुर के 5 मरीजों के लेंस का हुआ निःशुल्क प्रत्यारोपण
मुडरभा गांव में 3 सफाईकर्मियों की तैनाती के बावजूद हर तरफ गंदगी का अंबार, एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे सफाईकर्मी >>