जिला अस्पताल में लगे शिविर में धामूपुर के 5 मरीजों के लेंस का हुआ निःशुल्क प्रत्यारोपण



गाजीपुर। जिला अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन का शिविर लगाया गया। जहां पर परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर निवासी 5 वृद्धों को हुए मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। बीते दिनों समाजसेवी अनिकेत चौहान की मांग पर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों के आंखों की जांच की गई थी। जिसमें मोतियाबिंद के कुल 25 मरीज मिले थे। उनमें से आज 5 मरीजों का शिविर लगाकर जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन स्नेहा सिंह व अन्य सहयोगियों द्वारा मोतियाबिंद निकालकर लेंस प्रत्यारोपित किया गया। अन्य 20 मरीजों का ऑपरेशन पुनः शिविर लगाकर किया जाएगा। इस दौरान उन मरीजों को दवा, चश्मा, भोजन आदि भी दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज