खानपुर के बेलहरी में चोरों ने हाईकोर्ट कर्मी के बंद पड़े घर पर किया तांडव, 12 लाख के जेवर व डेढ़ लाख की नकदी किया गायब


मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के बेलहरी में बीती रात चोरों ने हाई कोर्ट कर्मी के बंद पड़े घर की कुंडियां तोड़कर करीब 12 लाख रुपये के जेवर व करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली। ग्रामीणों से घटना का पता चलने पर पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। बेलहरी गांव निवासी कार्तिकेय दीक्षित के पिता स्व मुक्ताराम दीक्षित हाईकोर्ट में कर्मचारी थे। उनके निधन के बाद उनकी जगह वो इलाहाबाद हाईकोर्ट में तैनात हैं। कार्तिकेय दो भाई हैं और बड़े भाई कृष्णा नंद दीक्षित इंडियन ऑयल कम्पनी में प्रयागराज के क्व् में लिपिक के पद पर तैनात हैं। बीते वर्ष ही उनकी शादी हुई और 6 माह पूर्व गौना हुआ तो वो सभी माता-पिता के निधन के बाद वो सभी लोग प्रयागराज में ही पत्नियों के साथ रह रहे थे। कार्तिकेय ने बताया कि उनके ससुराल में एक शादी का गौना होना था। जिसके कारण उनकी पत्नी महिमा और उनकी भाभी ममता अपने जेवरों को यहीं छोड़कर गए थे। यहां पर गौना का कार्यक्रम बिताकर वो जेवरों को लेकर प्रयागराज जाने वाले थे। कार्तिकेय ने बताया कि अभी एक सप्ताह पूर्व बड़े भाई कृष्णानंद कम्पनी के काम से इधर आये थे तो घर पर भी आये थे। उस समय तक सब ठीक था। यहां तक कि शनिवार की शाम तक पड़ोस में बात हुई, तब तक कुछ नहीं हुआ था। बीती रात में किसी समय चोरों ने मेन गेट की कुंडी तोड़कर घटना को अंजाम दिया। बताया कि चोरों ने किसी भी ताले को नहीं तोड़ा है, बल्कि सभी की कुंडियों को तोड़ा है और काफी आराम से चोरी की है। अंदर घुसने के बाद उन्होंने 5 बक्सों को पूरी तरह से खंगाला है और उसमें काफी कीमती कपड़े रखे थे। लेकिन उन्होंने किसी भी कपड़े को हाथ तक नहीं लगाया, बल्कि सिर्फ जेवर व नकदी ले गए हैं। बताया कि चोरी में सोने की 18 चूड़ियां, 3 सेट सोने का हार, 6 झुमका, 4 सोने की सिकड़ी, 7 अंगूठी, 12 पायल, दो करधनी सहित डेढ़ लाख रुपये नकदी चोरी कर लिए। सभी जेवर करीब 12 लाख रुपये कीमत के हैं। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।