सैदपुर में 2 सड़क दुर्घटनाओं में आजमगढ़ से आए 2 बाराती व 2 सगे भाई हुए गंभीर रूप से घायल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के जोगीवीर बाबा के पास सड़क पर घूम रही आवारा गाय से टकराकर दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को फौरन अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। सैदपुर के मैरेज हाल में एक शादी बारात आजमगढ़ के तरवां स्थित बेलहा डीह से आई थी। उसी में बाराती के रूप में उसी गांव के गुड्डू सलमानी 47 पुत्र सरफुद्दीन व गोपाल तिवारी 35 पुत्र रामदरश तिवारी बाइक से आए थे। बारात में शामिल होने के बाद दोनों रात में ही वापिस जा रहे थे। इस बीच रात के अंधेरे में जोगीवीर बाबा के पास अचानक सामने काली गाय आ गई। अंधेरे में वो उसे देख नहीं पाए और उससे टकराकर बुरी तरह से घायल हो गए। काफी देर तक वहीं पड़े रहने के बाद किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्षेत्र के नैसारा में तेज रफ्तार बाइक सामने से जा रहे वाहन में टकरा गया, जिसमें बाइक सवार सैदपुर निवासी दो सगे भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया। सैदपुर निवासी निजाम अहमद का पुत्र 28 वर्षीय फैय्याज अहमद व 26 वर्षीय नियाज अहमद बाइक से जा रहे थे। इस बीच नैसारा में सामने से जा रहे वाहन से दोनों टकरा गए। घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फौरन सीएचसी लाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग को धमकाकर बदमाश ने लंबे समय तक किया दुष्कर्म, गर्भपात कराने के बाद बिगड़ी हालत, मुकदमा दर्ज
खानपुर के बेलहरी में चोरों ने हाईकोर्ट कर्मी के बंद पड़े घर पर किया तांडव, 12 लाख के जेवर व डेढ़ लाख की नकदी किया गायब >>