चोरी की बाइकें कटवाने वाले कमल हसन से सपा ने किया किनारा, कहा - काफी पहले ही कर दिया निष्कासित


सैदपुर। गाजीपुर व वाराणसी आदि जनपदों से बाइकों की चोरी कर उन्हें कटवाकर कबाड़ में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने व उसमें नगर के रौजा द्वार निवासी कमल हसन के मास्टर माइंड होने की घटना सामने आने और उसकी गिरफ्तारी के बाद सपा ने उससे पूरी तरह से किनारा करते हुए संबंध खत्म कर लिया है। सपा के नगर अध्यक्ष रामजी सोनकर ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि कमल हसन का सपा या उसके किसी भी विंग से वर्तमान में कोई भी वास्ता नहीं है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी का नगर अध्यक्ष कमल हसन को बनाया गया था। सपा के नगर अध्यक्ष के मुताबिक, बीते निकाय चुनाव में कमल हसन ने सपा द्वारा टिकट न दिए जाने के बावजूद बागी बनकर निर्दलीय चुनाव लड़ा गया था। तभी से उसे सपा से निष्कासित कर दिया गया था। वर्तमान में उसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। बताया कि उसका सपा लोहिया वाहिनी या सपा से सारे संबंध खत्म हो गए हैं।