दूसरे जिलों से बाइकें चोरी कर कटवाकर बेचने वाले सपा लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष व कबाड़ी गिरफ्तार, कई कटी हुई बाइकें बरामद


सैदपुर। सैदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्थानीय पुलिस ने समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष व सहयोगी कबाड़ी को बाइकें चोरी करके उसे कटवाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी करने के बाद कटवाई गई 4 बाइकों व एक अन्य चोरी की बाइक के अलावा कई कटी हुई बाइकों के पार्ट्स को बरामद किया है। बाइकों को क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थान से चोरी कराने के बाद उन्हें कटवाकर कबाड़ में बेच दिया जाता था। बाइक चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है। दोनों पर सैदपुर सहित वाराणसी के कई थानों में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। सूचना के आधार पर कोतवाल वंदना सिंह ने अपनी टीम के साथ महमूदपुर हथिनी निवासी कबाड़ी अशफाक अहमद पुत्र जौआद की कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। वहां से उन्हें कटी हुई बाइकों के हिस्से बरामद हुए। जिसके बाद संदेह के आधार पर उन्होंने कबाड़ी से सख्ती से पूछताछ शुरू की। जिसके बाद उसने बताया कि नगर निवासी कमल हसन द्वारा बाइकें लाई जाती हैं। जिसके बाद वो बाइकों को कटवाकर कबाड़ में बेच देता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक बिना कटी बाइक समेत 4 कटी हुई बाइकें व कई अन्य बाइकों के काफी मात्रा में पार्ट्स बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने कमल हसन को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। कमल हसन पर जहां सैदपुर सहित वाराणसी के कैंट, वाराणसी कोतवाली, दशाश्वमेध थानों में कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं तो कबाड़ी अशफाक पर सैदपुर सहित वाराणसी कोतवाली में कुल 3 मुकदमे दर्ज हैं।