विद्युत विभाग की इस चूक से सांसत में अटक गई दर्जनों की जान



सैदपुर, गाजीपुर। नगर के वार्ड 11 में शुक्रवार की देरशाम को विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते दर्जनों लोगों की जान आफत में आ गई। हालांकि संयोग अच्छा था कि वो बाल बाल बच गए। इसके बाद भी घंटों तक विभाग की लापरवाही सड़क पर पसरी दिखती रही।



वार्ड 11 स्थित चौहान बस्ती से गुजरा एलटी तार काफी जर्जर हो गया है। मुहल्लेवासियों ने बताया कि इसके पूर्व में भी जर्जर तार दर्जनों बार टूटकर गिर चुका है। शुक्रवार की शाम को मुहल्ले के सभी लोग व कई मवेशी एक स्थान पर बैठकर बातें कर रहे थे। इस बीच उनसे महज कुछ फीट के फासले पर एलटी का जर्जर तार टूटकर गिर पड़ा। तार गिरते उसमें चिंगारी निकलने लगी। महज कुछ हाथ की दूरी पर तार देख लोगों में अफरा तफरी की स्थिति मच गई। इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने आपूर्ति ठप कराने के लिए उपकेंद्र सहित जेई को फोन किया तो नंबर बंद मिला। जिसके बाद काफी प्रयास कर मुहल्लेवासियों ने एसडीओ ओपी सिंह को फोन कर आपूर्ति ठप कराई। इस बाबत मुहल्ले के पवन यादव, तेरसू चौहान, जोखू चौहान, विजय बहादुर यादव, छब्बू आदि ने तत्काल तार बदलने की मांग की है। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि तार जर्जर होने की जानकारी नहीं थी। उसे जल्द ही बदलवा दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< थाने में पड़ा था 2002 का स्कूटर और देख लिया परिवहन आयुक्त ने और फिर.....
नीरज हत्याकांड : पिता की इच्छा सुनकर घर पहुंच गए रेलराज्य मंत्री >>