गाजीपुर : दलालों के बढ़ते वर्चस्व की शिकायत पर एडीएम व एसपी ग्रामीण ने एआरटीओ कार्यालय में मारा छापा, पुलिस के कब्जे से एक दलाल हुआ फरार





गाजीपुर। एआरटीओ कार्यालय में दलालों का दबदबा होने की शिकायत मिलने के बाद कार्यालय में जिले के एडीएम वित अरूण सिंह व एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने औचक छापेमारी की। जिसके बाद कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने एक दलाल को पकड़ लिया लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस दौरान एडीएम व एसपी ग्रामीण ने बारीकी से पूरे परिसर की जांच की। बताया कि काफी दिनों से दलालों के बाबत शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद ये कार्यवाही की गई। बताया कि एक दलाल को पकड़ा गया लेकिन वो भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। जबकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में 11 हजार वोल्ट का केबिल जला, पूरे क्षेत्र में ठप हुई विद्युत आपूर्ति, उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल
सादात के महादेव अस्पताल के खिलाफ पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, वीडियो भी हो रहा वायरल >>