सादात के महादेव अस्पताल के खिलाफ पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, वीडियो भी हो रहा वायरल





सादात। सादात स्थित महादेव अस्पताल में एक महिला से रूपया लेने के बावजूद समुचित उपचार न करने व उसे वाराणसी स्थित दूसरे अस्पताल में भेजकर वहां भी उससे रूपए वसूलवाकर वहां भी समुचित उपचार न करने को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। इस मामले में महिला के पति का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। ओड़ासन निवासिनी पुष्पा वनवासी को उसका पति मनोज उपचार के लिए महादेव अस्पताल लाया। जहां 25 हजार रूपए लेने के बावजूद पुष्पा ठीक नहीं हुई तो उसे वाराणसी के एक अस्पताल में ये कहकर भेज दिया गया कि वो हमारे रिश्तेदार का अस्पताल है। वहां भी पीड़ित ने 50 हजार रूपए दिए और बिना ठीक किए पुष्पा को अस्पताल संचालकों ने महिला को भगा दिया। जिसके बाद वो वापिस महादेव अस्पताल पर आया और अपने रूपए वापिस मांगने लगा या उपचार के लिए कहने लगा। जिस पर संचालक ने कहा कि वो उसे नहीं पहचानता और ऐसा कहकर भगा दिया। इसके बाद पीड़ित मनोज का वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही मनोज ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर पूरा मामला बताकर शिकायत करते हुए गुहार लगाई है। जिसके बाद ऐसे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : दलालों के बढ़ते वर्चस्व की शिकायत पर एडीएम व एसपी ग्रामीण ने एआरटीओ कार्यालय में मारा छापा, पुलिस के कब्जे से एक दलाल हुआ फरार
नंदगंज थाने के गेट पर अर्धनग्न हो गए किन्नर, ये है वजह - >>