सादात में 11 हजार वोल्ट का केबिल जला, पूरे क्षेत्र में ठप हुई विद्युत आपूर्ति, उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल





सादात। स्थानीय नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए रेलवे लाइन किनारे लगे 11000 वोल्ट का 185 एमएम का केबिल जल गया। जिससे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है। रविवार की भोर में ही केबल जलने के बाद से दोपहर तक आपूर्ति जहां ठप रही, वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत देहात से जोड़कर हो रही आपूर्ति भी सुचारू न होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अवर अभियंता मनोज कुमार पटेल ने बताया कि सिंगल फेस के केबिल की जगह डबल फेस का केबिल लगाने हेतु उच्चाधिकारियों को इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है, जहां से संस्तुति मिलने के बाद नया केबल लगाया जाएगा। वहीं विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर रेलवे से परमिशन मिलने के बाद केबिल लगा दिया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुटही स्थित खेत में मृत मिले फर्नीचर कारीगर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई चौंकाने वाली जानकारी, हत्या नहीं बल्कि आकाशीय बिजली से हुई थी मौत
गाजीपुर : दलालों के बढ़ते वर्चस्व की शिकायत पर एडीएम व एसपी ग्रामीण ने एआरटीओ कार्यालय में मारा छापा, पुलिस के कब्जे से एक दलाल हुआ फरार >>