खुटही स्थित खेत में मृत मिले फर्नीचर कारीगर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई चौंकाने वाली जानकारी, हत्या नहीं बल्कि आकाशीय बिजली से हुई थी मौत





सादात। नगर निवासी फर्नीचर कारीगर की शादियाबाद के खुटहीं स्थित खेत में मिली लाश के पोस्टमार्टम के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार उसकी हत्या नहीं हुई थी बल्कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हुई थी। इस खुलासे के बाद हड़कम्प मच गया। वहीं परिजनों सहित शव को देखने वालों को इस रिपोर्ट पर अब भी संदेह है। सादात निवासी फर्नीचर कारीगर संकेत विश्वकर्मा लालू की लाश खुटही स्थित धान के खेत में दो दिन पूर्व संदिग्ध हाल में मिली थी। वो घर से ये कहकर गया था कि वो सादात में ही कारखाने पर जा रहा है, इसके बाद सुबह उसकी लाश वहां से कई किलोमीटर दूर खेत मे मिली। जिसके बाद परिजनों को आशंका थी कि प्रेम प्रसंग में या जमीन की रजिस्ट्री के बाद रुपया न देने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी है। लेकिन आज जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो कुछ और ही निकला। रिपोर्ट के अनुसार, उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हुई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट में आया है कि युवक की मौत आकाशीय बिजली से हुई। जहां तक आंख और कान के पास खून जमने का सवाल है तो वो खेत में महुआ के पेड़ के नीचे था, जिसके जड़ पर गिरने से चोट लगी होगी। वहीं मृतक के पिता सहित अन्य परिजन इस बात से संतुष्ट नहीं हैं कि उसकी आकाशीय बिजली से मौत हुई है। उनका मानना है कि अगर बिजली गिरी होती तो उसका शव झुलस गया होता और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया होता, लेकिन ऐसा न होना संदेह पैदा करता है। इसके अलावा वो वहां कैसे पहुंचा, ये भी जांच का विषय है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां के यूबीआई शाखा में हुई ग्राहक संगोष्ठी, योजनाओं की दी गई जानकारी
सादात में 11 हजार वोल्ट का केबिल जला, पूरे क्षेत्र में ठप हुई विद्युत आपूर्ति, उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल >>