जखनियां के यूबीआई शाखा में हुई ग्राहक संगोष्ठी, योजनाओं की दी गई जानकारी





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि बैंक द्वारा समाज के सभी वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि बैंक द्वारा किसानों के लिए यूनियन ग्रीन कार्ड, गोल्ड लोन, मत्स्य पालन, पशुपालन, बुनकर, विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन आदि मुहैया करवाए जा रहे हैं। साथ ही बड़े व्यवसाईयों के लिए भी योजनाएं चल रही हैं। कहा कि कोई भी उद्यमी अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बैंक से ऋण लेकर अपना व्यवसाय बढ़ा सकता है। समय-समय पर लोन की अदायगी करने पर ब्याज दर में भी सरलीकरण किए जाने का प्रावधान है। इन योजनाओं को बैंक मित्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रसारित करवाया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीण विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रमुख लेखाकार प्रशांत शैलेंद्र, अरविंद कुमार, कन्हैया लाल यादव, अभिमन्यु कुमार, प्रतीश कुमार जायसवाल, रामप्रताप पांडे, सुनील, अनिल, राहुल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इंद्रधनुष टीकाकरण योजना की सफलता के चक्कर में जखनियां में आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ बुरा हाल, आए दिन बंद रहते हैं केंद्र
खुटही स्थित खेत में मृत मिले फर्नीचर कारीगर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई चौंकाने वाली जानकारी, हत्या नहीं बल्कि आकाशीय बिजली से हुई थी मौत >>