इंद्रधनुष टीकाकरण योजना की सफलता के चक्कर में जखनियां में आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ बुरा हाल, आए दिन बंद रहते हैं केंद्र





जखनियां। क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जखनियां ब्लाक में कुल 254 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते हैं। जिसमें 42 पद खाली हैं। यही हाल सुपरवाइजर पद के लिए भी है। सीडीपीओ को एक ब्लॉक के अलावा दो और ब्लाक की जिम्मेदारी दी गयी है। इस समय शासन के आदेश पर सघन इंद्रधनुष कार्यक्रम 11 से 16 सितंबर तक चलाया जा रहा है। जिसमें टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। मिशन इंद्रधनुष में छूटी हुई गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों, ईंट भट्ठों पर काम करने वाली महिलाओं आदि को चिह्नित करके अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसके चलते आए दिन गांव स्तर के ये आंगनबाड़ी केंद्र बंद ही रहते हैं। जिसकी जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नहीं है। इस बाबत सीडीपीओ धनेश्वर राम ने बताया कि इंद्रधनुष योजना के तहत गांवों में जो टीका लगाया जा रहा है, उसमें छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करके टीकाकरण कराने के लिए संबंधित गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। कहा कि जहां भी एक कार्यकर्ता हैं, वहां समस्या आ रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में सड़कों की दशा हुई बेहद खराब, मरम्मत के लिए समाजसेवी संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जखनियां के यूबीआई शाखा में हुई ग्राहक संगोष्ठी, योजनाओं की दी गई जानकारी >>