जखनियां में सड़कों की दशा हुई बेहद खराब, मरम्मत के लिए समाजसेवी संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी





जखनियां। क्षेत्र की बेहद खराब सड़कों की मरम्मत नहीं होने व इन सड़कों की तरफ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी होने के चलते मातृभूमि संगठन के नीरज सिंह ने सड़क की मरम्मत कराकर उसे जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर डीएम को पूर्व में पत्रक सौंपा है। इसके बावजूद अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई तो तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तहसील मुख्यालय से 10 से 12 किमी के चौतरफा दायरे में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिसके बाद जखनियां की कई समितियों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की है। बीते दिनों सर्वदलीय विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने भी पत्रक सौंपा था। लेकिन कुछ नहीं हो सका। बता दें कि जरा सी बारिश होने पर पूरा बाजार कीचड़युक्त हो जाता है। जिससे गुजरना लगभग असंभव होता है। अधिकांश स्थानों पर तो सड़कों में गड्ढे हैं, जिससे कीचड़ में उनका पता ही नहीं चलता। जिससे लोग गिरकर घायल भी होते रहते हैं। इससे अब ग्राहक भी बाजार में नहीं आना चाह रहे। इस बाबत पीडब्ल्यूडी के जेई सुभाष राम ने बताया कि इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है, स्वीकृत होने पर काम चालू करवाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के साथ ही ग्रामीणों के घरों की मिट्टी जुटाने उनके घर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
इंद्रधनुष टीकाकरण योजना की सफलता के चक्कर में जखनियां में आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ बुरा हाल, आए दिन बंद रहते हैं केंद्र >>