गाजीपुर : ट्रेन की चपेट में आकर एक साथ डेढ़ सौ से अधिक भेड़ों की हुई मौत, बचाने में साथ जा रहा चरवाहा भी कटा, हर तरफ खून व मांस का लगा अंबार





गाजीपुर। नोनहरा थानाक्षेत्र के खालिसपुर गांव के पास ट्रेन से एक साथ करीब 150 भेड़ें कटकर मर गईं और उन्हें बचाने के चक्कर में वृद्ध चरवाहे की भी कटकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पटरियों पर काफी दूर तक मांस के लोथड़े व खून की खून बिखरा पड़ा था। बिहार के बक्सर जिले के राजपुर स्थित नागपुर गांव निवासी राम प्रसाद पाल 70 रविवार की देरशाम करीब साढ़े 7 बजे करीब 250 भेड़ों को लेकर रेल लाइन के किनारे से मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहा था। इस बीच अंधेरे के चलते अधिकांश भेड़ें पटरियों पर चलने लगीं। काफी अधिक संख्या होने से उसे पता भी नहीं चल सका। इस बीच उसी समय बलिया से गाजीपुर के लिए बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस आ रही थी। जिनकी चपेट में भेड़ें आ गईं और चपेट में आकर भागने लगीं। जिसके बाद उन्हें बचाने के चक्कर में रामप्रसाद भी ट्रेन से कट गया औ उसके साथ ही करीब 150 भेड़ों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। हर तरफ खून ही खून व मांस बिखरा था। मौके पर एसपी ग्रामीण पहुंचे और मुआयना किया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपने बेहद गोपनीय दो दिवसीय प्रवास के लिए वाराणसी पहुंचे योगगुरू बाबा रामदेव, करीबियों में से एक डॉ. विजय यादव ने किया स्वागत
चलती ट्रेन से रेलवे क्रासिंग पर उतरकर मानसिक विक्षिप्त महिला ने घंटों मचाया उत्पात, किसी तरह पुलिस ने पेड़ से उतारा >>