अपने बेहद गोपनीय दो दिवसीय प्रवास के लिए वाराणसी पहुंचे योगगुरू बाबा रामदेव, करीबियों में से एक डॉ. विजय यादव ने किया स्वागत





गाजीपुर। योग गुरु बाबा रामदेव का आगमन वाराणसी में हुआ। जहां कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. विजय यादव ने योगगुरू का भव्य स्वागत किया। डॉ. विजय यादव ने बाबा रामदेव का अभिनंदन करते हुए उनका भव्य स्वागत किया। योग गुरु व पतंजलि पीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव बाबा का काशी में ये बेहद ही गोपनीय व निजी दो दिवसीय प्रवास था। उनके आगमन की जानकारी डॉ. विजय यादव से भी बाबा रामदेव ने साझा की थी। जिसके बाद उन्होंने उनका काशी में भव्य स्वागत किया। काशी प्रवास के दौरान बाबा रामदेव काशी विश्वनाथ मंदिर व कालभैरव मंदिर में पहुंचे और पूजा-अर्चना किया। इसके बाद बीएचयू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। स्वामी रामदेव बाबा ने डॉ. विजय यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सोना आग में तपकर ही अपनी सुंदरता विश्व में बिखेरता है। चुनौतियां ही सफलता की परीक्षा है। बता दें कि बाबा रामदेव से डॉ. विजय यादव की निकटता किसी से छिपी नहीं है। योगपीठ में भी डॉ. विजय यादव का आना जाना रहता है और बाबा रामदेव ने आने वाले समय में उनको कैथी स्थित कैंपस में आने का भी भरोसा दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : मानसिक रूप से परेशान युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, ससुराल में रहता था युवक
गाजीपुर : ट्रेन की चपेट में आकर एक साथ डेढ़ सौ से अधिक भेड़ों की हुई मौत, बचाने में साथ जा रहा चरवाहा भी कटा, हर तरफ खून व मांस का लगा अंबार >>