गाजीपुर के ईंट समिति की हुई बैठक, भट्ठा मालिकों से जीएसटी को लेकर की गई अपील, सरकार का जताया आभार
गाजीपुर। गाजीपुर के ईंट समिति की बैठक का आयोजन लंका स्थित निजी होटल में किया गया। इस बाबत समिति के अध्यक्ष रजनीकांत राय ने भट्ठा मालिकों को कोयले की खपत तथा निर्माण के अनुपात में जीएसटी जमा करने का सुझाव दिया। प्रदूषण सहमति प्राप्त करने तथा जिग-जैग भट्ठा बनाने के लिए एसएमएसई में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। जिसके लिए प्रदेश संगठन से कम ब्याज पर बैंक से लोन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। महामंत्री लल्लन सिंह ने भट्ठा स्वामियों के दिल्ली के हुए धरना प्रदर्शन में भाग लेने पर आभार जताया। बताया कि प्रदेश संगठन द्वारा सस्ते दर पर कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद आय-व्यय प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने कई सालों से विनिमयन कर में वृद्धि नहीं होने के लिए प्रदेश सरकार व संगठन का आभार जताया। इस मौके पर श्यामनारायण सिंह, दीपचंद्र कुशवाहा, गोपाल राय, सदानंद यादव, बब्लू राय, आसिफ, पवन राय, संजय सिंह आदि रहे। अध्यक्षता मुन्ना यादव ने किया।