सईचना में धन का लालच देकर कई सालों से लोगों का धर्मांतरण करा रहा पास्टर गया जेल, कहा कि धर्मांतरण कराने के बदले में ऊपर से मिलते हैं रूपए
देवकली। नंदगंज थानाक्षेत्र के सईचना गांव स्थित ईसाई मिशनरी द्वारा रविवार को प्रार्थना सभा में धर्मांतरण कराते हुए पकड़े गए पास्टर को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पूछताछ व जांच में पता चला कि आरोपी पास्टर कई सालों से धर्मांतरण कराकर लोगों को ईसाई बना रहा था। रविवार को पुलिस ने सईचना गांव स्थित प्रार्थना सभा में छापेमारी की। वहां से काफी मात्रा में ईसाई धर्म के हैंडबिल, पोस्टर, स्टीकर आदि मिले। मौके पर काफी संख्या में लोग मिले, जिन्हें भीम पास्टर धन का लालच देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण करा रहा था। इसके लिए उनमें पंपलेट, बाइबिल आदि भी बांट रहा था। पूछताछ में पकड़े गए भीम पास्टर उर्फ भीम प्रकाश पुत्र अच्छे पास्टर ने बताया कि उसे लोगों का धर्म परिवर्तन कराने व ईसाई धर्म का प्रचार करने के बदले में रूपए मिलते हैं। तलाशी में उसके कमरे से भी भारी मात्रा में ऐसी सामग्रियां बरामद हुईं। जिसके बाद उसे थाने लाकर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मंशा राम गुप्ता सहित हेकां विकास चंद्र यादव, कां. चंद्रजीत यादव, मधुसूदन यादव व मकां सावित्री बिंद रहे।