अमेरिका का गुरूर तोड़कर पाकिस्तान को धूल चटाने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का मना 58वां शहादत दिवस, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि





जखनियां। 1965 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए भीषण युद्ध में पाकिस्तान को अमेरिका से मिले सात पैटन को नष्ट करने वाले दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर निवासी परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का 58वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव धामूपुर में उनके नाम से बने शहीद पार्क में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बतौर मुख्य अतिथि मोहसिन रजा के अलावा जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह, बीडीओ त्रिवेणी राम, विधायक बेदी राम आदि पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। हर बार जहां बेहद धूमधाम से आयोजन होते थे तो इस बार जिला प्रशासन से कोई नहीं आया। कार्यक्रम का आयोजन भी वीर अब्दुल हमीद के पुत्र जैनुल हसन व उनके पोते परवेज आलम द्वारा किया गया था। हालांकि सेना की तरफ से आए ब्रिगेडियर राजीव नारायण ने पुष्प चक्र अर्पित किया। इस दौरान सैनिकों ने शहीद की प्रतिमा को सलामी दी और शहीदी बैंड की धुन बजाई। इस मौके पर कर्नल मनोज सिंह, राजकमल गौरव, श्रवण सिंह, डॉ केपी सिंह, समाजसेवी अनिकेत चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात के महादेव अस्पताल में महिला का उपचार करने के नाम पर वसूली, फिर दूसरे से भी वसूलवाया, इसके बावजूद नहीं ठीक हुई महिला, अब दे रहे धमकी
गाजीपुर के ईंट समिति की हुई बैठक, भट्ठा मालिकों से जीएसटी को लेकर की गई अपील, सरकार का जताया आभार >>