जिले के 57 गो-आश्रय स्थलों पर गायों की पूजा करके गुड़ व केला खिलाकर मनाई गई जन्माष्टमी, गाजीपुर में गोशाले में पूजा के दौरान दुव्यर्वस्था पर सीडीओ हुए नाराज





गाजीपुर। गाय के भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा होने के कारण गाय का पौराणिक महत्व है और जन्माष्टमी पर तो इसका और ज्यादा महत्व बढ़ जाता है। जिसके क्रम में जिले के सभी 57 गो-आश्रय स्थलों में गोमाता की पूजा अर्चना कर उन्हें गुड़ और केला खिलाकर धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान जिले के आरटीआई मैदान स्थित गो-आश्रय स्थल पर गाजीपुर नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गो-पूजा कर गायों को माला पहनाया और उन्हें गुड़ व केला खिलाकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान सीडीओ व अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अरूण सिंह ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और उन्हें लंपी वायरस से बचाने के लिए समुचित चिकित्सा के प्रबंध किए जाएं। कहा कि गोशालाओं पर उनके चारा-पानी की समुचित व्यवस्था की जाय। इस दौरान उक्त केंद्र पर साफ सफाई न मिलने व उनके गोबर आदि का समुचित निकास न देखकर सीडीओ ने नाराजगी जताई। सम्बन्धित नगर पालिका के अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल चारों तरफ टीन शेड की व्यवस्था करते हुए गोबर आदि की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। गोशाला के बाहरी हिस्से में नाली आदि न होने की समस्या पर सीडीओ व एडीएम ने बाहर तत्काल सड़क किनारे नाली बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ शिवकुमार रावत, पशु चिकित्साधिकारी डॉ रजनीश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जन्माष्टमी पर सैदपुर बाजार में किया गया दहीहांडी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को मिला ईनाम
बेटे की दवा लेकर घर जा रहे पिता के सामने आया आवारा पशु, बचने में गिरकर दोनों घायल, बेटे की हालत गंभीर >>