दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर जले होने से 14 नलकूप बन्द, पूरे गांव में पसरा अंधेरा, विभाग को ग्रामीणों की चेतावनी





देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर फीडर से देवकली सहित आस पास क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई की जाती है। मुस्लिमपुर में 63 केवी का ट्रांसफार्मर जले करीब दो सप्ताह हो गये। हेल्पलाइन नम्बर 1912 तथा विभागीय कर्मियों को सूचना देने के बावजूद आज तक नया ट्रांसफार्मर न तो लगाया गया, न तो मरम्मत किया गया। पूरे गांव की विद्युत सप्लाई ठप होने से लोग परेशान हैं। मुस्लिमपुर गांव के निवासी रामलाल पासी ने बताया उक्त 63 ट्रांसफार्मर से कुल 14 निजी नलकूप चलते हैं। लेकिन जल जाने से रामलाल पासी, चन्द्रदेव यादव, इन्द्रदेव यादव, रामबचन यादव, महेन्द्र पाण्डेय, तेरसू राम, शंकर सिंह, रामबचन सिंह, रामकेर यादव, झूरी यादव आदि परेशान हैं। बताया कि पूरे गांव में कनेक्शन हैं लेकिन ओवरलोड के चलते हमेशा कोई न कोई खराबी बनी रहता है। ट्रांसफार्मर जलने से सिंचाई के अभाव में धान की फसलें सूख रही हैं। फिर भी विभागीय अधिकारियों की कुम्भकरण की नींद भंग नही हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। न लगने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रावणी पूर्णिमा पर मनाया गया संस्कृत दिवस, 3500 साल प्राचीन भाषा की गिनाई गयी उपयोगिता
सादात के समता पीजी कॉलेज के प्राचार्य की बेटी सृष्टि ने पीसीएस-जे परीक्षा में 83वां रैंक लाकर बढ़ाया जनपद का नाम >>