पूर्व प्रधान द्वारा एससीएसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने और फर्जी तहरीर दिलवाने से आहत होकर व्यवसायी ने लगाई थी फांसी, 6 पर मुकदमा





सादात। थानाक्षेत्र के कटयां में किराना व्यवसाई श्रीकांतदेव राय के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सुसाइड नोट के आधार पर उकसाने का लिए पूर्व प्रधान समेत कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बता दें कि व्यवसायी ने दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिससे पता चला कि गांव के वनवासियों के लोगों को माइक्रो फाइनेंस के तहत खुद गारंटर बनकर कर्ज दिलवाया था। जिसके बाद पूर्व प्रधान रामजी राजभर ने बस्तीवासियों को बरगलाकर कर्ज की रकम बेईमानी करने को उकसा दिया। जब कम्पनी को बकाया नहीं मिला तो कम्पनी ने गारंटर श्रीकांत पर दबाव डाला। श्रीकांत के कहने पर भी बस्तीवासियों ने रकम नहीं चुकाई तो विवश होकर श्रीकांत ने अपने पास से ढाई लाख रुपये जमा किये। इसके बाद थाने में भी पंचायत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला। श्रीकांत ने पुनः बस्तीवासियों पर कर्ज चुकाने को दबाव दिया तो साजिशकर्ता पूर्व प्रधान रामजी राजभर ने वनवासियों को उकसाकर श्रीकांत के खिलाफ थाने में झूठे आरोप के साथ तहरीर दिलवा दी और एससीएसटी एक्ट में भी फंसाने की धमकी दी। जिससे आहत होकर श्रीकांत ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट छोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई कृष्णदेव की तहरीर पर मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान रामजी राजभर सहित संजय उर्फ नन्हे बनवासी, राजू वनवासी, सुभाष वनवासी, शीला वनवासी व वंशी वनवासी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जवान का शरीर एम्बुलेंस से लाये जाने को अपमान बताते हुए लोगों ने रजवाड़ी पुल पर 3 घण्टे तक जाम किया फोरलेन, 2 साल पहले भी हुई थी घटना
प्रेमिका के पूर्व प्रेमी की हत्या करते रंगे हाथ पकड़े गए प्रेमी के बाद जंगीपुर तिराहे से हत्यारी प्रेमिका भी गिरफ्तार >>