राजकीय महिला पीजी कॉलेज में हुई शिक्षक-अभिभावक बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
गाजीपुर। जिले के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र की पहले अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ सविता भारद्वाज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अकबर आजम ने कहा कि महाविद्यालयों में आमतौर पर ऐसे आयोजन नहीं होते लेकिन हम इसके माध्यम से महाविद्यालय को और खुला, सकारात्मक एवं व्यापक फलक प्रदान करना चाहते हैं। प्राध्यापक डॉ संतन कुमार राम ने महाविद्यालय की संक्षिप्त प्रगति एवं रूपरेखा प्रस्तुत किया और अभिभावकों से उनकी बच्चियों को यहां पढ़ने और रहने के लिए प्रेरित करने की अपील की। मुख्य कुलानुशासक डॉ अमित यादव ने अभिभावकों से अपील किया की छात्राएं निर्धारित गणवेश में ही महाविद्यालय में आएं और अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएं। अभिभावकों ने नए विषयों में परास्नातक कक्षाएं चलाने, कॉमर्स संकाय, बीएड शिक्षा प्रदान करने, नेट जेआरएफ की तैयारी कराने, वाणिज्य एवं व्यवसायिक कोर्स संचालित करने, आवागमन हेतु बस संचालित करने के बाबत सुझाव दिए। इस मौके पर इस मौके पर एमएच इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आमिर खालिद, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरामुद्दीन सिद्दीकी, अभिभावक नीता गुप्ता, अनीता विश्वकर्मा, उर्मिला यादव, अकबर अंसारी, सदानंद यादव, सरोज पांडे, राम नरेश वर्मा आदि रहे। संचालन डॉ शिवकुमार व आभार प्रो अनीता कुमारी ने ज्ञापित किया।