बड़ी कामयाबी, प्रतिबंधित बोर के 4 पिस्टल संग असलहे के 3 डीलर गिरफ्तार, गए जेल





करंडा। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने असलहों की तस्करी करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बेलसड़ी पुल पर चेकिंग की। तभी वहां से एक बाइक पर तीन बदमाश गुजरे। रोकने पर वो भागने लगे। जिसके बाद हल्की सी मुठभेड़ में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से प्रतिबंधित 0.32 बोर की 4 अवैध पिस्टल, 5 जिन्दा कारतूस, एक बाइक आदि बरामद हुए। उन्होंने अपना नाम राजन सिंह साहिल पुत्र हरिद्वार सिंह निवासी माहेपुर, विशाल यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी रामानन्द का पुरा, करीमुद्दीनपुर व हर्ष सिंह पुत्र बब्लू सिंह निवासी सेवराई बताया। उनमें से राजन व विशाल कुख्यात हैं और उन पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ प्रशांत कुमार चौधरी, एसआई त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, हेकां राम प्रताप सिंह, कां. राजकुमार भारतीय, अभय यादव, शिवम शर्मा, अश्वनी कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी से स्वस्थ हुए लोग नेटवर्क से जुड़कर टीबी उन्मूलन में देंगे योगदान, चुने गए 18 टीबी चैंपियन
राजकीय महिला पीजी कॉलेज में हुई शिक्षक-अभिभावक बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा >>