रसड़ा पुलिस को मिली सफलता, ट्रैक्टर की ट्राली में चल रहा था ऐसा



बलिया। बलिया के रसड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अभियान चलाकर एक तस्कर समेत करीब 5 लाख रूपए की अवैध शराब व एक टै्रक्टर बरामद किया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। हालांकि मौके से कुछ लोग फरार हो गए।



पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को रसड़ा प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि बस्ती स्थित एक मकान में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर वो मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो वहां एक अर्धनिर्मित मकान से 1 अवैध ट्रैक्टर ट्राली में रखे करीब 5 लाख रूपए कीमत के 4850 शीशी अवैध शराब को बरामद किया। इसके साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को एसओ को सूचना मिली कि एक बगीचे में बने घर में अवैध अंग्रेजी शराब व व्हिस्की उतारी जा रही है। सूचना पर पहुंचे एसओ ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से 4 तस्कर फरार हो गए। वहीं मौके से रसड़ा के बस्ती निवासी अनिल सिंह पुत्र श्रीनिवास सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मौके से 5 तस्कर फरार हो गए। इसके बाद तस्कर समेत अवैध शराब को थाने लाया गया और तस्कर को जेल भेज दिया गया। तस्कर ने बताया कि वो शराब को गैर प्रांतों से लाकर बिहार भेजते थे। एसओ ने कहा कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ये क्या! कोटेदारों के इस संघ में ये कैसा तख्तापलट?? दो फाड़ हो गया जिला संघ
मरदह पुलिस को दूसरे दिन भी मिली सफलता, एक किग्रा गांजा संग एक गिरफ्तार >>