40 दिन के अंदर विधवा हो गई नेहा, अभी हाथों की नहीं छूटी थी मेहंदी, मचा कोहराम





सादात/भीमापार। सादात थानाक्षेत्र के मलौरा-सीतमपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह टेंट का सामान लादकर जा रहा ट्रैक्टर पलट गया। जिससे चालक और ट्रैक्टर सवार दो अन्य युवक घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मिर्जापुर पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल दो अन्य युवकों का उपचार किया गया। मलौरा के नवापुरा राजभर बस्ती निवासी अमीन्द्र राजभर का पुत्र पवन राजभर 28 अपने ट्रैक्टर पर टेंट का सामान लादकर उसे पहुंचाने जा रहा था। टेंट का यह सामान दो दिन पूर्व उसकी बड़ी माता की तेरहवीं संस्कार के लिये आया था, जिसे वह अपने दो साथियों आकाश राजभर और पीयूष राजभर के साथ पहुंचाने जा रहा था। इस बीच रास्ते में सड़क किनारे लगे पोल व सड़क में गड्ढे से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहा पवन राजभर इंजन के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया। वहीं अन्य दोनों युवकों को भी चोट लगी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों की मदद से सभी को मिर्जापुर पीएचसी पहुंचाया गया, जहां पवन को मृत घोषित कर दिया गया। घायल आकाश व पीयूष को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस को सूचना दिये बगैर परिजनों ने सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मसान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि मृतक पवन राजभर की इसी 29 मई को ही आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के नवापुरा भगीरथपुर निवासिनी नेहा के साथ शादी हुई थी। घर में हंसी खुशी का माहौल था। इसी बीच पवन की बड़ी माता का निधन हो गया और उनकी तेरहवीं के दो दिन बाद ही हादसे में उसकी भी जान चली गई। अभी हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी और पति की मौत हो जाने के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आइसक्रीम निकालने में फैक्ट्री संचालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
गाजीपुर के पीजी कालेज में शुरू हुआ बड़ा उपक्रम, अब योगी सरकार दिलाएगी आईएएस, पीसीएस, जेईई मेन्स और नीट की निःशुल्क कोचिंग >>