गाजीपुर के पीजी कालेज में शुरू हुआ बड़ा उपक्रम, अब योगी सरकार दिलाएगी आईएएस, पीसीएस, जेईई मेन्स और नीट की निःशुल्क कोचिंग
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक अभ्युदय योजना का लाभ विद्यार्थियों को व्यापक रूप से मिल रहा है। इस योजना को विस्तार दिया जा रहा है। अब इस योजना के तहत निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कक्षाएं जनपद के पीजी कॉलेज में भी आयोजित की जाएंगी। मंगलवार की शाम अभ्युदय योजना के तहत पीजी कॉलेज परिसर में कक्षा संचालन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की रणनीति पर प्रकाश डाला। जिला दिव्यांग व अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रणनीति तैयार कर पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी। कहा कि सामान्य अध्ययन पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विशेष प्रयास करना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडे ने कहा कि वो आगे भी इस कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे। कहा कि बच्चों को मोटिवेशनल क्लास के क्रम में उनकी ओर से लेक्चर का क्रम जारी रहेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने पीजी कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंध तंत्र का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि पीजी कॉलेज में इस योजना में तहत कक्षा का संचालन होना बेहद गर्व का विषय है। जनपद के सबसे बड़े कॉलेज में अभ्युदय योजना के तहत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को भी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि महज पारंपरिक विधि से नहीं बल्कि स्मार्ट क्लासरूम में लगे एडवांस इक्विपमेंट्स के जरिए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी तैयारियों के बाबत जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर प्राचार्य प्रो डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय, डॉ एसडी सिंह परिहार, डॉ एसएन सिंह, डॉ जी. सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, मनोज मिश्रा, अखिलेश सिंह, अमरजीत सिंह, लवजी सिंह, रवि सिंह, विकास राय आदि मौजूद रहे। संचालन प्रो डॉ संजय चतुर्वेदी ने किया।