सैदपुर में हाईमास्ट लाइटें लगवाने के कार्य का चेयरमैन ने किया शुभारंभ
सैदपुर। रात के समय में नगर में समुचित प्रकाश की व्यवस्था के उद्देश्य से नगर में 10 जगहों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इस दौरान मंगलवार को हाईमास्ट लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ चेयरमैन सुशीला सोनकर ने फावड़ा चलाकर किया। उन्होंने तहसील मुख्यालय व सीएचसी के पास पहुंचकर फावड़ा चलाकर कार्य शुरू किया। बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत नगर में 12 जगहों पर हाईमास्ट लगाने के लिए बजट शासन से उपलब्ध कराया गया है। दो जगह बूढ़ेनाथ महादेव घाट व जौहरगंज श्मशान घाट पर ये लाइटें चुनाव के पहले ही लग गई थीं। शेष 10 जगह तहसील मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सादात तिराहा, बीआरसी के पास, थाना चौराहा, पक्का पुल के पास आदि जगहों पर लगाना शेष है। सभी 10 जगहों पर हाईमास्ट लाइटें लगने के बाद नगर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो जाएगी। चेयरमैन सुशीला सोनकर ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराया जाएगा।