सख्ती का असर, जिले में 32 केंद्रों पर चल रही डीएलएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में 9600 ने छोड़ी परीक्षा
सैदपुर। जिले में 32 परीक्षा केंद्रों पर चल रही डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन पंजीकृत कुल 38 हजार 964 में 9600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सैदपुर डायट के प्राचार्य उदयभान के नेतृत्व में सचल दल टीम ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया, सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से शुचितापूर्वक परीक्षा चल रही थी। टीम ने भोजापुर स्थित श्री गांधी इंटर कालेज, लहुरापुर स्थित जनता आदर्श इंटर कालेज, देवा स्थित जयसंत गुरुदेव इंटर कालेज, सलेमपुर बघाई स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज, वृंदावन स्थित श्री बालकृष्ण यति इंटर कालेज में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। सभी जगहों पर परीक्षा शुचितापूर्वक चल रही थी। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए डायट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी निधि सोनकर ने बताया कि डीएलएड 2018 बैच में पंजीकृत तीन में तीन, 2021 बैच में पंजीकृत 9306 में 5503, 2022 बैच में 29655 में कुल 4094 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया कि सख्ती के चलते परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं।