मुख्यमंत्री की घोषणा का व्यापारियों ने किया स्वागत, मऊ में व्यापारिक कल्याण के दिवस के रूप में मनी भामाशाह जयंती





मऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 29 जून को दानवीर भामाशाह की जयंती के मौके पर प्रदेश में व्यापारी कल्याण दिवस मनाए जाने की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। इसे घोषणा को सराहनीय निर्णय बताते हुए व्यापारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। इसी क्रम में नगर के उद्योग व्यापार मंडल इकाई द्वारा स्वयंवर मैरिज हाल में मुगलों के विरुद्ध मातृभूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले भारतीय इतिहास के गौरवशाली महान दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर, उत्तर प्रदेश आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर व युवा व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री डॉ वीरेंद्र गुप्ता ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन हम सभी व्यापारियों के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है। आज ही के दिन भारत के गौरव भामाशाह का जन्म हुआ था। कहा कि भामाशाह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगलों के विरुद्ध लड़ाई मे महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व धन समर्पित कर महाराणा प्रताप के संग्राम को जारी रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे महान दानवीर भामाशाह की जन्म जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारी कल्याण दिवस की घोषणा कर व्यापारियों का सम्मान बढ़ाया है। आनंद ओमर ने कहा कि भारतीय इतिहास में जब भी महाराणा प्रताप का नाम आएगा, महान दानवीर भामाशाह के समर्पण भाव को सदा याद रखा जाएगा। मुगलों के विरुद्ध लड़ाई में भामाशाह ने महाराणा प्रताप को इतना धन दान दिया, जिससे महाराणा प्रताप के 25 हजार सैनिक 12 वर्षों तक मुगलों से लड़ाई लड़ सकते थे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर गुप्त, डॉ वीरेंद्र गुप्ता, मोती चंद जायसवाल, राजेश बरनवाल, श्यामजी साहनी, अशोक ठाकुर, मुनीर आलम, राजेश कुमार गुप्त, जितेंद्र गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्त, संजय कुमार तिवारी, मनोज बरनवाल, दुर्गेश गुप्ता, अरुण कुमार गुप्त, हिमांशु गुप्ता, राहुल गुप्ता, शिवम गुप्ता, ओमजी बरनवाल, विनय कुमार गुप्ता, नगीना प्रसाद मोदनवाल आदि रहे। अध्यक्षता अमृतलाल जायसवाल व संचालन स्वतंत्र कुमार साहू ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम मोदी के 9 साल पूर्ण होने पर जिले भर में भाजपा ने चलाया अभियान, कहीं पत्रकारों से की अपील तो कहीं आमजन से मांगा समर्थन
सामुदायिक सहभागिता से होगा संचारी रोगों पर नियंत्रण, जुलाई में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान >>