पीएम मोदी के 9 साल पूर्ण होने पर जिले भर में भाजपा ने चलाया अभियान, कहीं पत्रकारों से की अपील तो कहीं आमजन से मांगा समर्थन
गाजीपुर। केंद्र सरकार के लगातार 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने ‘की वोटर्स’ के रुप में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ वरिष्ठ पत्रकारों से सम्पर्क किया और उनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए समर्थन मांगा। कहा कि भाजपा की स्थापना जिन उद्देश्यों को लेकर हुई थी, उनमें देश को सम्मान व स्वाभिमान के साथ विश्व शिखर पर स्थापित करने के साथ ही अंत्योदय लक्ष्य को हासिल करने का सपना था। इसके तहत समाज के कमजोर से कमजोर व्यक्ति को समान रूप से आगे बढ़ाने और विकसित करने का उद्देश्य था। इस उद्देश्य के प्रति सरकार ने समर्पित होकर कार्य किया है। इस मौके पर शशिकांत शर्मा आदि रहे। बहरियाबाद। भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत चकफरीद, चकसदर, आराजी कस्बा सवाद, वीरभान मलिकन गांव, भरतपुर आदि गांवो में कार्यकर्ताओं ने विशिष्टजनों से सम्पर्क किया और मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर लिखी पुस्तक व पत्रक देकर उनसे मिस्ड कॉल कराकर समर्थन मांगा। इस मौके पर विस प्रभारी रघुवंश सिंह पप्पू, अजय सहाय, शिवपूजन चौहान, अशोक पाण्डेय, आलोक सिंह, लालजी राजभर, संतोष जायसवाल, उपेन्द्र सिंह, रामाश्रय मिश्र, कुंदन सिंह, सुनील मौर्य, राजेश सिंह बबलू, शब्बर हसन, नरेंद्र मौर्य, गुलाब पाण्डेय, हरिश्चंद्र गुप्ता, रामा कुशवाहा, लल्लन प्रसाद, सुशील मौर्य, श्यामनारायण यादव आदि रहे। सैदपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार राम के साथ जनसम्पर्क महाभियान चलाया। वार्ड संख्या 1 और 2 में अनुसूचित जाति के लोगों के हर घर में भाजपा व नरेन्द्र मोदी के समर्थन के लिए साहित्य वितरण कर समर्थन की अपील की। इस दौरान सभी से मिस्ड कॉल भी कराया। इस मौके पर चेयरमैन सुशीला सोनकर, पुनवासी राम, मार्कंडेय प्रसाद, पंकज सिन्हा, पप्पू राम, राजकमल आदि रहे।