जिले में भीषण बिजली कटौती के चलते आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन





गाजीपुर। अघोषित बिजली कटौती के विरोध मे सरजू पाण्डेय पार्क में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि इस सरकार में भीषण बिजली कटौती के चलते आम जनता का बुरा हाल है। कहा कि सरकार की बदइंतजामी के चलते बिजली की ये समस्या पैदा हुई है। ऐसे में सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर जिला प्रभारी रामेश्वरी सोनकर, जिलाध्यक्ष विवेक राय, वाजिद खान, गोपाल वर्मा, साजिद अली शाह, रामकृत यादव, अजय वर्मा, बेचू विश्वकर्मा, नागेंद्र यादव, सलमान सईद, जावेद अहमद, नागेंद्र शर्मा, भरत यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिसबैं के पुनः निर्विरोध सभापति बने सरोजेश सिंह, अच्छेलाल उपसभापति
रेलकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेलवे ने चलाया अभियान, औड़िहार में की जांच >>