जिसबैं के पुनः निर्विरोध सभापति बने सरोजेश सिंह, अच्छेलाल उपसभापति





गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजीपुर की प्रबंधक कमेटी के सभापति, उपसभापति तथा अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन शुक्रवार को किया गया। जिसमें सभापति पद पर दूसरी बार सरोजेश सिंह व उपसभापति पद पर अच्छेलाल गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस दौरान बतौर निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर संजय यादव ने निर्वाचितों को प्रमाण पत्र दिया। बता दें कि सदस्य पद के लिए वीरेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, सीमा, सच्चिदानंद सिंह, सुधा राय, कृष्णानंद राय, रामबहादुर राय, मन्नू राजभर और विनोद राय निर्विरोध रुप से निर्वाचित हो चुके हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, शशिकान्त शर्मा, अंशुल कुमार, कैलाश चंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शौच को गए सिपाही के पिता की ट्रेन से कटकर हुई मौत, मचा कोहराम
जिले में भीषण बिजली कटौती के चलते आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन >>