रेलकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेलवे ने चलाया अभियान, औड़िहार में की जांच





वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का मंडल चिकित्सालय रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा उनके स्वास्थ्य की कुशलता हेतु सदैव प्रयासरत है। इसी क्रम में भीषण गर्मी में लाइन में कार्यरत कर्मचारियों की स्वास्थ्य की कुशलता हेतु मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरजे चौधरी के नेतृत्व में वाराणसी सिटी- भटनी-छपरा रेल खण्ड पर स्थित औड़िहार डेमू शेड में रेलवे कर्मचारियों के लिए वृहद स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। बता दें कि औड़िहार जंक्शन बलिया, जौनपुर व मऊ रेलखण्ड को जोड़ने वाला रेलवे स्टेशन है। जहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान सभी रेलकर्मियों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों व सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी हिस्सा लिया। जहां उनकी लंबाई, बीपी, शुगर, ईसीजी आदि कई प्रकार की जांचें की गईं और आवश्यकता पड़ने पर दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 93 कर्मियों की जांच हुई। जिसमें 7 कर्मियों को उच्च रक्तचाप, 3 कर्मियों के उच्च मधुमेह होने का पता चला। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा. राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय, एके श्रीवास्तव आदि रहे। मेडिकल टीम में डॉ रुपज्योति चौधरी, डॉ मोनिका शुक्ला, डॉ एके गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले में भीषण बिजली कटौती के चलते आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
सैदपुर में एक घंटे तक बेखौफ डकैतों ने किया दवा के बड़े व्यवसायी के घर में डकैती का प्रयास, युवक की हिम्मत के आगे पस्त हुए डकैत, सीसीटीवी से होगी पहचान >>