शौच को गए सिपाही के पिता की ट्रेन से कटकर हुई मौत, मचा कोहराम



सैदपुर। थानाक्षेत्र के विशुनपुरा बड़िहारी गांव में औड़िहार-गाजीपुर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की रात ट्रेन की जद में आकर सिपाही के पिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मलिकशाहपुर गांव निवासी रमेश चंद्र यादव (57) रात करीब साढ़े नौ बजे खेत की तरफ शौच करने गए थे। वापस आते समय वह वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेन की जद में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनकी मौत का पता चलते ही परिजन पहुंचे और पुलिस की सूचना दी। मृतक का इकलौता पुत्र अखिलेश यादव यूपी पुलिस में सिपाही है। मृतक की पांच बेटियों में दो की शादी हुई है। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज