लंबे समय बाद जिले में 13 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, 11 उपनिरीक्षकों को लंबे समय बाद मिली तैनाती





गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लंबे समय के बाद 13 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। इस दौरान एसआई वागीश विक्रम सिंह को पुलिस लाइन से गहमर का एसएसआई, श्वेता को सदर कोतवाली से महाराजगंज चौकी प्रभारी, आशा सिंह को पुलिस लाइन से महिला थाना, ओमप्रकाश सिंह को खानपुर, कृष्णानंद यादव को सादात से विश्वेश्वरगंज चौकी प्रभारी, कृष्णकुमार उपाध्याय को सैदपुर के गोरारी चौकी प्रभारी, प्रेमनाथ श्रीवास्तव को नगसर, अरविंद कुमार को जमानियां, रणजीत सिंह को सिद्धपीठ हथियाराम चौकी प्रभारी, प्रेमप्रकाश पांडेय को भांवरकोल, विनोद सिंह को सादात, भोलानाथ सरोज को रेवतीपुर व अनवर खां को नोनहरा थाने पर भेजा गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दस्त से बचाव के लिए आशा और एएनएम देंगी ओआरएस और जिंक, ओआरएस से होगी बच्चों की जीवन रक्षा
शौच को गए सिपाही के पिता की ट्रेन से कटकर हुई मौत, मचा कोहराम >>