विकास भवन में व्याप्त समस्याओं को लेकर सीडीओ से मिले कर्मचारी, सौंपे दो पत्रक





गाज़ीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर जिले के विकास भवन में गंदगी सहित अन्य समस्याओं की शिकायत कर निस्तारण की मांग की। कहा कि विकास भवन परिसर में गंदगी को साफ किया जाए। साथ ही शुद्ध पेयजल, बाइक स्टैंड, कैंटीन व्यवस्था, परिसर में सीसीटीवी व्यवस्था, भवन के मेन गेट पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नाम से एक कक्ष आवंटन की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं को लेकर 2019 में दो दिवसीय सत्याग्रह किया गया था। जिसे जिला विकास अधिकारी के लिखित आश्वासन पर खत्म किया गया। लेकिन आज इतने साल बीतने के बावजूद अब तक कुछ नहीं हो सका। कहा कि मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने एक पत्रक और सौंपा। कहा कि जिलाधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सीडीओ व एडीएम वि/रा को नामित किए जाने की बात की गई है। लेकिन जब से सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता का स्थानांतरण हुआ, कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ मासिक बैठक संपन्न नहीं हो पा रही है। इसके चलते कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रका। उन्होंने मासिक बैठक को पुनः सुचारू करने की मांग की। इस मौके पर अजय कुमार मिश्रा, अभय सिंह, बबुआ यादव, बृजेश, गोपाल पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बड़ी सफलता, 25 लाख रूपए की हेरोईन के साथ शातिर अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, गया जेल
एक ही घर में कईयों को मिल गया पीएम आवास का लाभ, ग्रामीणों ने कही ये बात >>