बड़ी सफलता, 25 लाख रूपए की हेरोईन के साथ शातिर अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, गया जेल





गाजीपुर। क्षेत्र के रेवतीपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सूचना के आधार पर हेरोईन के अंतरराज्यीय तस्कर को 35 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। टीम को सूचना मिली कि एक तस्कर हेरोईन लेकर बिहार जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने रेवतीपुर पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच संदिग्ध वहां से गुजरा। उसे पकड़कर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 352 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद हुई। जिसकी कीमत 35 लाख रूपए थी। उसने अपना नाम अमित गुप्ता पुत्र बाढू गुप्ता निवासी भीष्मदेव राय पट्टी रेवतीपुर बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टेम्पो चालक की झपकी बनी खतरनाक, खड़ी मैजिक में घुस गई सवारियों से खचाखच भरी टेम्पो
विकास भवन में व्याप्त समस्याओं को लेकर सीडीओ से मिले कर्मचारी, सौंपे दो पत्रक >>