एक ही घर में कईयों को मिल गया पीएम आवास का लाभ, ग्रामीणों ने कही ये बात





जखनियाँ। मुख्यमंत्री योगी के भ्रष्टाचार मुक्त यूपी के सपने को पलीता लगाने का काम उनके ही कारिंदे कर रहे हैं। क्षेत्र के हुसेनपुर गांव में अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ देकर पात्रों को योजना से बाहर किया जा रहा है। मानक की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए गांव के एक ही परिवार के लोगों को दो से तीन आवास दे दिए गए हैं। लाभार्थियों से पूछे जाने पर उनका साफ कहना है कि प्रधान द्वारा हमसे अंगूठा लगवाकर अपना कमीशन ले लिया है। इसलिए अब जब हमारी इच्छा होगी तो बनवाएंगे। वहीं कुछ लाभार्थियों का कहना है कि यदि कमीशन 20 की बजाए 40 हजार दे दिया जाए तो मकान को बनवाने की बाध्यता भी खत्म हो जाएगी। लोगों ने योजना का लाभ पात्रों को देने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विकास भवन में व्याप्त समस्याओं को लेकर सीडीओ से मिले कर्मचारी, सौंपे दो पत्रक
जिसबैं के प्रबंध कमेटी के सदस्यों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन >>