दो बाइकों की टक्कर में किशोर व युवक घायल, युवक गंभीर हाल में रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के देवचन्दपुर में तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में मासूम व युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां से युवक को रेफर कर दिया गया। मंझरिया के छपरा निवासिनी चंदा देवी पत्नी महेंद्र सामान खरीदने बाजार आई थी। इस दौरान रिश्तेदारी में आया विकास 23 पुत्र विजयी निवासी चुनार उसे बाइक पर लेकर सैदपुर आया। उनके साथ बाइक पर लक्ष्मण 7 पुत्र शिवशंकर भी आ गया। जाते समय चंदा दूसरे बाइक पर बैठी थी। विकास के साथ लक्ष्मण था। इस बीच दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें विकास का हाथ टूट गया व पैर में चोट आई। लक्ष्मण भी घायल हो गया। विकास को सीएचसी से रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज में प्रवेश के होने वाले इंट्रेंस एग्जाम के आवेदन की तारीख बढ़ी, 25 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म
टेम्पो चालक की झपकी बनी खतरनाक, खड़ी मैजिक में घुस गई सवारियों से खचाखच भरी टेम्पो >>