पीजी कॉलेज में प्रवेश के होने वाले इंट्रेंस एग्जाम के आवेदन की तारीख बढ़ी, 25 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म



गाजीपुर। जिले के पीजी कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के सभी विषयों में प्रवेश के लिए होने वाली ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आवेदन फार्म भरे जाने की तारीख बढ़ा दी गयी है। जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में 2023-24 सत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रतीक्षारत छात्र- छात्रा प्रवेश परीक्षा का आवेदन कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर कर दें। बताया कि आवेदन की तारीख अब तक 20 जून ही थी लेकिन बच्चों की समस्या को देखते हुए इसे 25 जून कर दिया गया है। बताया कि चयनित विषय में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क भी वहीं से जमा हो जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज