ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ की मौत, मचा हड़कंप


रामपुर मांझा। थानाक्षेत्र के गरथौली गांव के पास मंगलवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। मंगलवार की सुबह सैर पर निकले लोगों ने एक अधेड़ का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा देखा। थोड़ी देर में ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। उनमें से एक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में करके शिनाख्त करने में जुट गई। थानाध्यक्ष सन्तोष राय ने बताया कि मृतक नीले रंग की चेकदार लुंगी पहना हुआ है। मृतक की फ़ोटो सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप में डालकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज