नंदगंज के सब्जी मंडी में पॉकेट मारते हुए रंगेहाथ धराए 3 पॉकेटमार, एक सप्ताह से लगातार काट रहे थे जेब





नंदगंज। बाजार स्थित नवीन सब्जी मंडी में मंगलवार की सुबह 8 बजे तीन जेबकतरों को लोगों ने पॉकेट मारते हुए पकड़ लिया। जमकर धुनाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। मंगलवार को एक बाइक पर सवार होकर तीन जेबकतरे सब्जी मंडी में पाकेट मारने की नियत से घुसे। एक जेबकतरा जैसे ही एक व्यापारी की जेब साफ करने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। यह देखकर पास में खड़े दो अन्य जेबकतरे भी भागना चाहे। लोगों ने उन्हें भी पकड़कर लात घूंसों से पिटाई की और बाइक सहित पुलिस के हवाले कर दिया। नवीन सब्जी मंडी में पिछले एक सप्ताह से जेबकतरे सक्रिय थे, उन्होंने पिछले दिनों अवधेश का 7500, सूरज गोंड़ का 11000, राजकुमार का 4500 और मोती के 5000 रुपये उड़ा लिए थे। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि तीनों घायल जेबकतरों का इलाज चल रहा है और बाइक का कोई कागजात न होने पर उसे सीज कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली बार दस्तक पखवाड़े का हिस्सा बना फाइलेरिया, 17 से 31 जुलाई तक फाइलेरिया रोगियों का होगा सर्वे
ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ की मौत, मचा हड़कंप >>