लंबी बीमारी के बाद निधन, गांव में शोक





बहरियाबाद। क्षेत्र के भिखईपुर सेमरिया गांव निवासी सुभाष सिंह के पिता राजाराम चौहान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वो 80 वर्ष के थे। निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार सैदपुर स्थित जौहरगंज घाट पर किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सैदपुर के खिलाड़ियों ने रोशन किया नाम, 7 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते
गाजीपुर के रोशन उपाध्याय ने रोशन किया जिले का नाम, आईआईटी जेईई एडवांस में पूरे देश में हासिल किया 229वां रैंक >>