राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सैदपुर के खिलाड़ियों ने रोशन किया नाम, 7 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते





खानपुर। लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में बीते 15 से 18 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सैदपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में अपने-अपने भर वर्ग में दिव्यांशी सिंह, नवनीत चौरसिया, निर्णय कुमार यादव, निखिल यादव, प्रकाश मिश्र व दिलीप यादव ने जहां स्वर्ण पदक जीता। वहीं गौरव सिंह, शिवम दुबे ने रजत व लकी भारद्वाज, आंचल यादव व अक्षय यादव ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा पूमसे वर्ग में दिव्यांशी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर कोच रविकांत कुमार ने बधाई दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जिला सचिव संजय भारद्वाज रहे। जिला सचिव संजय भारद्वाज ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल, फार्मासिस्ट को पीटकर की अपहरण की कोशिश, थाने में डटे अस्पताल कर्मी
लंबी बीमारी के बाद निधन, गांव में शोक >>