विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल, फार्मासिस्ट को पीटकर की अपहरण की कोशिश, थाने में डटे अस्पताल कर्मी





सैदपुर। क्षेत्र के टंडवा टप्पा सौरी गांव में करंट लगने से विवाहिता को झटका लग गया। जिससे वो गिर पड़ी और उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गयी। परिजन आनन फानन में उसे लेकर परिजन सैदपुर सीएचसी पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर गए तो उनका कहना है कि घर पर महिला का हाथ हिला तो फिर लेकर सीएचसी आये और यहां बवाल काटने लगे। दोबारा मृत घोषित करने के बाद वो सीएचसी के फार्मासिस्ट आशीष सिंह को मारे पीटे और उन्हें गाड़ी में बिठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे। वहीं के एक दुकानदार ने देखा तो उन्हें छुड़ाया। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाल को तहरीर दी। टंडवा टप्पा सौरी निवासिनी 32 वर्षीय सीमा यादव पत्नी अरविंद अपने 3 साल के बच्चे को घर के ही टुल्लू पम्प पर सुबह नहला रही थी। तभी टुल्लू में करंट उतरने के चलते उसे करंट का झटका लगा और वो छिटककर गिर पड़ी। जिसके चलते उसके सिर में चोट लगी, सिर में संघातिक चोट लगने से के कारण बहुत ज्यादा रक्तस्त्राव होने लगा। जिसके बाद परिजन फौरन वहां पहुंचे, उसे उठाया तो वो अचेत हो चुकी थी। जिसके बाद वो आनन फानन में उसे लेकर सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए। जहां डॉ शैलेंद्र मौर्य ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन उसे लेकर रोते बिलखते फौरन घर चले गए। दोपहर साढ़े 12 बजे वो फिर लेकर आये और कहा कि उसका हाथ हिल रहा है। जिस पर डॉ पंकज ने देखकर बताया कि ये मृत है। जिसके बाद वो बवाल काटने लगे। फार्मासिस्ट आशीष सिंह को मारपीट कर साथ ले जाने लगे तो दुकानदार ने बचाया। इस बाबत पीड़ित ने तहरीर दी। जिसके बाद कोतवाल वंदना सिंह मौके पर पहुंचीं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। कहा कि कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल कर्मियों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं हुई तो कल से कार्य बहिष्कार करेंगे। इधर मृतका 3 सन्तान छोड़ गई है। पति अरविंद दूध का कारोबार करके परिवार का भरण पोषण करता है। परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इधर घटना के बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए अस्पताल कर्मी थाने में जुट गए थे और रात करीब 8 बजे तक मौजूद थे। एसडीएम व सीओ के साथ ही अस्पताल के अधीक्षक भी मौजूद थे। मामला बढ़ने के बाद सीएमओ भी अस्पताल पहुंचे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन, केक काटकर की लंबी उम्र की कामना
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सैदपुर के खिलाड़ियों ने रोशन किया नाम, 7 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते >>